
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
करनाल — हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।इस मौके पर उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पिछले 2014 की चुनाव में भी खट्टर ने करनाल से ही जीत हासिल की थी।
हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ-साथ सभी 66 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 24 अक्टूबर को नतीजों का एलान किया जाएगा. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को और नामांकन वापसी की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है।