अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा — दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारी (भाजपा) दंतेवाड़ा सीट कांग्रेस ने ली अब उनकी सीट (चित्रकोट) हम लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दंतेवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भीमा मंडावी और चित्रकोट से कांग्रेस के दीपक बैज ने जीत हासिल की थी।
पूर्व सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कांग्रेस चुनाव संचालक के रूप में काम किया और पूरे चुनाव में हमे रैली , प्रचार करने से रोका गया। भाजपा ने प्रचार के दौरान कांग्रेस पर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप लगाते हुये निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी। भाजपा ने आरोप भी लगाया था कि कलेक्टर भूपेश बघेल के रिश्तेदार है उनके रहने से चुनाव प्रभावित होगा। अब 21 अक्टूबर को चित्रकोट उपचुनाव के लिये मतदान होना है। जिसे 2018 में कांग्रेस की ओर से दीपक बैज ने चुनाव जीता था। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुआ है। अब इसे लेकर रमन सिंह का कहना है कि कांग्रेस की सीट बीजेपी जीतेगी।