हमारी विजय जनता की देन है — प्रधानमंत्री

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का आगाज करने के लिये वाराणसी पहुँचे। एयरपोर्ट पहुँचने पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊँची और 70 लाख की लागत से बनी धातु प्रतिमा का अनावरण भी किये । तत्पश्चात प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से हरहुआ पहुँचकर वहाँ बनने वाले आनंद कानन नवग्रह वाटिका विद्यालय पहुँचे पेड़ लगाकर पौधरोपण की शुरुआत किये। इसके बाद हस्तकला संकुल बड़ालालपुर के लिए रवाना हुये । जहाँ हजारों लोगों को सदस्यता अभियान के तहत पार्टी से जोड़ें। मोदी ने सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर का बटन दबाकर उद्घाटन किया और कुछ समाजसेवियों को भाजपा की सदस्यता भी दिलायी ।


फिर हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की । श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पंडित दीनदयाल भवन में और काशी की धरती पर भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत को उन्होंने त्रिवेणी का नाम दिया। उन्होंने कल पेश हुये बजट को भी भारत का विकास बताते हुये कहा कि मेक इन इंडिया को गति देने के लिये बजट में कई प्रावधान किये गये हैं । किसी भी विचार की विवेचना और आलोचना दोनों रहती है। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि नये भारत के निर्माण के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा विचारों को भाजपा से जोड़ना है। आप सदस्यता अभियान मैं लोगों के पास सर्वजनहिताय , सर्वजनसुखाय के मंत्र लेकर जायें। आज हमें जो विजय मिल रही है वह जनता की ही देन है इसी निरंतरता को हमें हमेशा बनाये रखना है । अंत में मोदी ने हर हर महादेव और भारत माता के जयकारा के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

Ravi sharma

Learn More →