पटना-राजधानी में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने सात कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. इन अपराधीयों मे मोस्ट वांटेड रंजीत कुमार और उसके 6 गुर्गे शामिल हैं.गिरफ्तार अपराधी हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
एसटीएफ की टीम ने इन अपराधियों को वैशाली जिले के भगवानपुर गांव से गिरफ्तार किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये सभी अपराधी कई लूट की वारदातो मे शामिल थे और फरार चल रहे थे. पुलिस को इन अपराधियों को कई दिनों से तलाश थी. इनके पास से एक देसी पिस्टल और गोली बरामद किया गया है.
इन्ही अपराधीयों ने बीते दिनो वैशाली जिले के महुआ में होटल के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दि थी.ये अपराधी मुजफ्फरपुर मुथुट फाइनेंस लूटकांड,बिदुपुर पेट्रोल पंप लूटकांड,यूनियन बैंक लूटकांड, कुढ़नी एसबीआई बैंक डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई काण्डो में शामिल थे.इनकी गिरफ्तारी से आमलोग चैन की सांस ले सकेंगें.
Report By manish Tiwari