पटना– पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पूर्वी गांधी मैदान स्थित खादी मॉल परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। लोगों से बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनानी चाहिए। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए इधर-उधर कचरा फेंकने और थुकने की आदत से बाज आनी चाहिए। गुटका हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गुटका खाने के बाद जब हम इधर उधर पीक फेंकते हैं तो वह शहर के लिए हानिकारक हो जाता है। हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए और अपने शहर की सुंदरता का भी। गुटका ना खाएं, यह सभी के हित में है।
लोक गायिका और पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का वास होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें स्वदेशी और स्वच्छता का मंत्र दिया। खादी वस्त्रों के माध्यम से उन्होंने स्वदेशी का प्रचार किया जबकि श्रमदान करके उन्होंने स्वच्छता को महत्व दिया। हम सबको अपना एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाना है। सब लोग मिलकर सहयोग करेंगे और स्वच्छता के लिए काम करेंगे तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता जागरूकता अलख गीत सबसे बड़ा है कहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना गाकर सुनाया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में रमेश ठाकुर, आलोक कुमार डब्लू, सुजीत कुमार सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।