अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — भीषण गर्मी के चलते आंशिक संशोधन करते हुये विद्यार्थियों के लिये गर्मी की छुट्टियां 23 जून 2019 तक बढ़ा दी गयी है। अब स्कूल 24जून सोमवार को खुलेंगे। उक्त आदेश शासकीय एवं अशासकीय दोनों प्रकार के विद्यार्थियों पर लागू होगा ।सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि पहले स्कूलों में 01 मई से लेकर 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब गर्मी के चलते तारीख बढ़ा दी गयी है। जारी आदेश के मुताबिक शिक्षको का अवकाश पहले की तरह ही रहेगा। उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।