नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आचार संहिता लागू होने की जानकारी देने के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर विशेष जोर दिया है कि इस बार सोशल मीडिया पर भी यह आचार संहिता लागू होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी और सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने की जानकारी देनी होगी । स्वीकृति मिलने के बाद ही वह ऐसा कर सकते हैं.गूगल और एफबी को भी ऐसे विज्ञापन दाताओं की पहचान करने के लिये कहा गया है। वहीं दूसरी ओर इस बार फेक न्यूज और हेट स्पीच पर कंट्रोल के लिये भी सोशल मीडिया से अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है। चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जायेगी ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी