अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के कारण लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी आयी है। अब सोना स्टैंडर्ड 500 रुपये की बढ़त के साथ 35,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच चुका है।
इससे पहले सोने ने इसी साल फरवरी में 34,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार किया था। इसके विपरीत चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। इससे पहले गुरुवार को सोना एक ही दिन में 800 रुपये उछला था जबकि चांदी में एक हजार रुपए की तेजी दर्ज की गयी थी। इस साल जनवरी से अब तक छ: माह में सोना 2,650 रुपए तक महँगा हुआ है।