अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नोएडा — स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। रविवार की रात पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुये कई विदेशियों सहित कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी के दौरान लाखों कैश, बीयर की बोतलें और कंडोम बरामद हुये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में 100 से ज्यादा स्पा चल रहे हैं. शिकायत आ रही थी कि इनमें मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा किया जा रहा है। थाना सेक्टर-20 पुलिस को बिना बताये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गौतमबुद्ध नगर जिले के अन्य थानों के थानाध्यक्षों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों की 15 टीमें बनाकर कई जगहों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर दी। अचानक छापेमारी के दौरान पुलिस को कई स्पा सेंटरों में लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं कई जगहों पर छापेमारी में विदेशियों सहित 35 लोग हिरासत में लिये गये हैं जिनमें 10 पुरुष और 25 लड़कियाँ भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है जिसके चलते कुल 14 स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान लाखों कैश, बीयर की बोतलें और कंडोम बरामद हुआ है।