पटना-आज सुबे मे पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय)के आदेशानुसार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक वृहद पैमाने पर चेकिंग तलाशी अभियान चलाया गया.पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा इस आशय का एक पत्र निर्गत किया गया था जिसके अनुसार सभी कुख्यात,सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी,अवैध हथीयारों की बरामदगी,चोरी के वाहनों की बरामदगी आदी के उद्देश्य से सभी जिलों के नगर क्षेत्र मे प्रमुख थानों पर नाकाबंदी लगाकर अभियान चलाने का आदेश दिया गया था.इस समकालीन अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक,उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी कर रहे थे.और इसका अनुश्रवन क्षेत्रीय अधीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक (रेलवे सहित) कर रहे थे.इस दौरान सभी प्रमुख होटलो,हॉस्टल,लॉज,धर्मशाला रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,एवं अन्य सभी संदिग्ध स्थानो की चेकिंग करने का भी आदेश था.समकालीन अभियान मे हुई कारवाईयों से कल 11 बजे दिन तक पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.
Report By Manish Tiwari