अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है । रायपुर के पुजारी पार्क स्थित एक्साइज कॉलोनी निवासी एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत स्पंदन पांडेय ने मानवीकीय संकाय से 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अपने घर परिवार के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है । इस खबर के बाद परिवार और आसपास के लोग खुशी से आशीर्वाद के साथ उन्हें बधाई भी दे रहे हैं । इनके पिता अजय कुमार पांडेय झारखंड में जीएसटी विभाग के कमिश्नर हैं और इनकी मां शैलजा पांडेय हाउसवाइफ हैं । इनकी इच्छा दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके पॉलिटिकल साइंस में बीए करने की है उसके बाद ये सिविल सर्विस एक्जाम पास करना चाहते हैं ।
गौरतलब है कि स्पंदन पांडेय हमारे गो सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के संयोजक पूर्व आबकारी अधिकारी श्री दिवाकर तिवारी के साले साहब के लड़के और हमारे महासमुंद जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति आभा तिवारी के भतीजे भी हैं। गोसेवा संगठन छत्तीसगढ़ एवं न्यूज बिहार 24X7 चैनल की ओर से स्पंदन को बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनायें ।
आईये नजर डालते हैं सीबीएसई बारहवी बोर्ड के टापरों पर
1 . स्पंदन पांडेय ( मानविकी) 97%
2 . पूर्वांश बाल ( विज्ञान ) 96.6%
3 . ईशीता अग्रवाल (मानविकी ) 96.6%
04.मनस्वी भारती जैन ( विज्ञान) 96.2%
05.सम्राट झा ( मानविकी ) 96.2%
06.आयुषि कुकरेजा ( वाणिज्य ) 96%
07.अवनी दुबे ( मानविकी ) 96%
08.गणेश दुबे ( मानविकी ) 96%
09.सृष्टि त्रिपाठी ( विज्ञान ) 95.6%
10.आयुषि मिश्रा ( वाणिज्य ) 95.6%
11.निशि गुप्ता ( वाणिज्य ) 95.6%
12.अनिमेष सिंह ( विज्ञान )95%
13.अक्षत मुकलवार ( वाणिज्य ) 95%