सीतामढ़ी-सीतामढ़ी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी माधव चौधरी का जनसंपर्क अभियान अपनी रफ़्तार पर है.जनसंपर्क अभियान के तहत कल सोनबरसा और बथनाहा प्रखंड के भुतही,कचोर,दोस्तीया,मढ़िया,करहरवा,सिहंवाहिनी, नरकटिया,लपटाहा,रनौली,दिघी,मदनपट्टी,भवानीपुर,डुमरा प्रखंड में परोहा मठ पर,रसलपुर,गोसाइपुर,पकटोला,कुम्हरा बिशनपुर,सौरा,माधोपुर चतुरी,गोढ़ल शरीफ,हजरत बसारत करीम,कुरहर,धाधी,नानपुर,पोखरैरा,खनका मजार,मदरसा रहमानिया हामदिया,बोखड़ा,बाला साथ,मदरसा,बाथ असली,जामिया जियेज फैजूर रज़ा,ददरी बाजार आदि गांवों का दौरा कर 16अप्रैल को अपने नामांकन में चलने का निमंत्रण दिया.विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी कि जनता का भरपूर सहयोग,समर्थन और प्यार हमें मिल रहा है.सीतामढ़ी कि जनता विकास के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है,इस बार के चुनाव में सीतामढ़ी की जनता क्षेत्र के विकास का एक नया अध्याय लिखेंगी.जनता इस बार दल से नहीं दिल से जुड़ी है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी