अररिया-सूबे मे लूट की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं.सीएसपी संचालक,माइक्रो फाइनेंस कर्मी आदी अपराधियों के साफ्ट टारगेट है. ताजा घटना मे अररिया के रानीगंज रूट पर एक सीएसपी संचालक लाखो की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक अररिया में एक सीएसपी संचालक से 3.54 लाख रुपये की लूट हुई है.यह घटना अररिया के रानीगंज रुट पर कलावती कॉलेज के पास की बताई जाती है. लूटपाट के दौरान अपराधियों के हमले मे सीएसपी संचालक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है.