पटना-सुबे में लगातार गिर रहे लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज 11 बजे आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.कयास लग रहे है कि नीतीश कुमार अपने सुशासन बाबू कि छवि को बचाने के लिए आज हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के पुलिस कप्तान और मुख्यालय के तमाम वरीय अधिकारी शामिल होंगे.
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह हाईलेवल मीटिंग बहुत ही अहम होगी. नीतीश कुमार इस बैठक में अधिकारियों से लॉ एंड ऑर्डर पर रिपोर्ट लेने के साथ साथ उसे कैसे दुरुस्त किया जाए उस पर भी मंथन करेंगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान सूबे के विभिन्न जिलों में घूमने पर जो फीड बैक सीएम श्री कुमार को मिला है उस पर भी अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं. साथ ही कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस हाईलेवल मीटिंग के बाद तबादलों का दौर भी शुरु हो सकता है.लोकसभा सभा चुनाव की वजह से मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा पिछले चंद महीनों में नहीं कर सके हैं.सूबे में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने पर पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है इसके लेकर सीएम नीतीश कुमार कोई सख्त मैसेज दे सकते हैं.हालांकि सम्भावना जताई जा रही है की लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद बिहार में क्राइम का दर बढ़ा है.10 जून तक लगभग कई जिलों के डीएसपी,एसपी,डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों का स्थांतरन-पदस्थापना किया जा सकता है.
रिपोर्ट-मनीष कुमार