अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
भिलाई — भूपेश बघेल की माता श्रीमति बिन्देश्वरी देवी बघेल की अंतिम यात्रा आज उनके निवास से निकाली गयी और मुक्ति धाम उम्दा रोड भिलाई 03 में उनका अंतिम संस्कार किया किया। उनके अंतिम यात्रा में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, एडीजी अशोक जुनेजा, हरिभूमि ग्रुप के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी सहित प्रदेश के कई मंत्री , कार्यकर्त्ता , नेता , प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।