हाजीपुर-शहर के दिघी क्षेत्र में अपराध चरम पर है.महज चंद दिनो पहले जमीन कारोबारी सह जदयू नेता मुकेश सिहं की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.वही दिघी क्षेत्र में ही आज फिर मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने सिमेंट व्यवसाई पर कातिलाना हमला किया.मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट व्यवसाई गुड्डू सिंह अपनी ऑल्टो कार से तगादा करने सराय की ओर जा रहे थे.तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोलीबारी की.इस हमले में सीमेंट व्यवसाई गुड्डू सिंह को हाथ में एक गोली लगी.वह खतरे से बाहर है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है मगर अपराधियों के बढ़ते मंसूबे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं.