
पटना-पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके अपनों का आस्था के केंद्रों से दुआ मांगने का सिलसिला लगातार जारी है.इसी कड़ी में आज कांग्रेस के उम्मीदवार सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा आज पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पहुँची. जहां उन्होंने मत्था टेका और अपने पति श्री सिन्हा के जीत दुआ मांगी।वहीं हरमंदिर साहिब समिति के तरफ से श्रीमती सिन्हा को सिरोपा भेट किया गया। देखें वीडियो..
