अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली– मशहूर एक्ट्रैस और खूबसूरत नवविवाहिता पश्चिम बंगाल के वशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहाँ आज माथे पर सिन्दूर , हाथों में चूड़ी और साड़ी पहनकर संसद पहुँचीं और सदन की सदस्य के रूप में वंदे मातरम के साथ शपथ ग्रहण की। और इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के पांव भी छुये। नुसरत जहाँ मूलत: मुस्लिम हैं और उन्होंने 19 जून को तुर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ नुसरत ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। शादी की वजह से नुसरत लोकसभा शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुँच पाई थीं।मीडिया से चर्चा करते हुये नुसरत जहाँ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में बहुत से मुद्दे हैं लेकिन सबसे पहले वे अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दे सदन में उठायेंगी।