
छपरा-सारण एसपी हर किशोर राय ने बडी़ फेरबदल करते हुए आज 19 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया. जिसमें 14 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र से थाना में पोस्टिंग दी गई है. संजीव कुमार को दरियापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि मुकेश कुमार झा को पुलिस कार्यालय,सुधीर कुमार-2 को सोनपुर थाना, मनोज कुमार देव को भगवान बाजार थाना,ओम प्रकाश यादव को नगरा ओपी,राजेश चौधरी को नगर थाना,उपेंद्र शर्मा को दिघवारा थाना,सुजीत कुमार-1 को भगवान बाजार थाना, ज्योति कुमारी को नगर थाना, भोलाराम को कोर्ट सुरक्षा, अखिलेश्वर राम को परसा थाना, विजय कुमार को पहलेजा ओपी,अरुण रविदास को तरैया थाना,रामकुमार वर्मा को मानवाधिकार कार्यालय में पदस्थापन किया गया है.

वहीं नगर थाना में पदस्थापित अरुण कुमार का स्थानांतरण मुफस्सिल थाना, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सुनील कुमार श्रीवास्तव को नगर थाना, चुनाव में पदस्थापित संजीव कुमार को दरियापुर का थानाध्यक्ष तथा कोर्ट सुरक्षा में लगे नंदी जी सिंह को भगवान पुर थाना में स्थानांतरित किया गया है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी