अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुँचे रमेश बैस का विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचन्द सुंदरानी, बृजमोहन अग्रवाल , नारायण चंदेल समेत कई नेता और पदाधिकारी एयरपोर्ट पहुँचे।
नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार मुझे त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है और मैं इस पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करूँगा।
गौरलतब है कि 6 प्रदेशों के राज्यपालों के नाम शनिवार को घोषित किये गये थे। जिनमें एक नाम छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद रमेश बैस का भी था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिपुरा के राज्यपाल के पद के लिये रायपुर से सात बार साँसद रह चुके रमेश बैस की नियुक्ति की है।