हाजीपुर- वैशाली जिले के सराय थानाध्यक्ष पर उनके ही थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधी गंभीर आरोप लगा रहे है.इस संबंध मे वैशाली पुलिस अधीक्षक को भी एक आवेदन दिया जा चुका है और पुलिस महानिदेशक को सुचना देने की प्रक्रिया चल रही है.वैशाली पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में जहाँगीरपुर पटेढ़ा ग्राम कचहरी की सरपंच सह पंच-सरपंच संघ की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमति रीता देवी निषाद ने आरोप लगाया है की सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो के संरक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध शराब का जमकर व्यापार होता है.बाजार क्षेत्र में अश्लील गीतो पर नंगा नृत्य होता है.किसी भी मामले मे थानाध्यक्ष जाती विशेष का पक्ष लेते हैं.अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ लिखीत आवेदन देने के बावजुद कोई कारवाई नही करते है और उल्टे असामाजीक तत्वो को सुचना देकर शराब बेचने का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधीयों को बदनाम और परेशान करवाते है.
श्रीमति निषाद ने आरोप लगाया की सराय थानाध्यक्ष के इन कुकृत्यो मे होमगार्ड,चौकीदार तथा मुंशी भी सहयोगी है.उन्होने कहा की बीते 26-06-2019 को पटना के बिहार राज्य पंचायत परिषद के सभागार मे पंच-सरपंच संघ की एक बैठक को संबोधित करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक ने कहा था की नियम विरूद्ध कोई काम होने पर या नशीली वस्तुओं की बिक्री की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सुचना थाना,राज्य,जिला स्तर पर प्रशासन को दे.पुलिस आप सब को पुर्ण सहयोग करेगी.मगर दुर्भाग्य है की सुचना देने पर भी दोषियो पर कोई कारवाई नही होती उल्टे जनप्रतिनिधीयों को ही किसी मामले मे फंसाने की धमकी दी जा रही है.उन्होने कहा की अविलंब अगर वैशाली पुलिस अधीक्षक इस मामले मे कोई कारवाई नही करते है तो क्षेत्र के हम सब जनप्रतिनिधी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.