हाजीपुर–जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर के सरसई गढ़ पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के नहाएँ खाय के दिन 101 छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क साड़ी नारियल अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि यह सिलसिला पिछले पंद्रह सालों से अनवरत जारी है।वितरण समारोह की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया जबकि संचालन श्री बाबा पातालेशवर नाथ न्यास समिति सदस्य आरती शर्मा ने किया। समारोह का विधिवत उद्घाटन राजमाता राम दुलारी देवी ने किया जबकि मुख्य अतिथि युवा उधोगपति विकास कुमार सिंह मौजूद थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशक पिज़्ज़ा क्यून ख़ुशबू शाहा,देवानंद राय,विनय कुमार झा,संतोष सिंह, रामानन्द प्रसाद चौरसिया,ग्राम कचहरी सचिव कुमारी आरती,दिपु सहनी आदि ने अपने कर कमलों से वितरण किया ।
मुख्य अतिथि विकास कुमार सिंह एवं निर्देशक पिज़्ज़ा क्यून ने कहा कि निराला जी द्वारा अच्छा और नेक काम प्रति वर्ष किया जाता है जिससे हम सभी काफ़ी प्रभावित हैं। मेरे अपने निजी मद से अगले साल 500 छठ व्रतियों को अंग वस्त्र पुजन सामग्री आदि उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में सहयोग शिखा शर्मा,स्नेहा कुमारी,शेरया शर्मा,अमन कुमार,समृति शर्मा,राजकुमार आदि ने किया।