अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज राजधानी रायपुर के कई सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण करने पहुँची। उनके अचानक सिटी कोतवाली थाना पहुँचते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा गया। उन्होंने कोतवाली थाने के संवेदना कक्ष, जन सुविधा केंद्र, विवेचना कक्ष और बंदी गृह का निरीक्षण किया और अव्यवस्था मिलने पर सुधार करने के आवश्यक निर्देश भी दिये । इसके बाद राज्यपाल पुलिस कर्मचारियों के कॉलोनी पहुँचकर वहाँ के निवासियों के समस्याओं से अवगत हुई । इसके साथ ही उन्होंने मठपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं से मुलाकात की। बच्चों को फल और खिलौने वितरित किये । इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों, प्रसूति वार्ड, नवजात शिशु, गहन चिकित्सा कक्ष और पोषण पुनर्वास केंद्र का जायजा लियाऔर प्रसूति वार्ड में मरीजों को फल वितरण की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, राज्यपाल सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, रायपुर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख उपस्थित थे।