सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं के द्वारा की गई वोट अपील में बिहार अव्वल,औरंगाबाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 में हुआ शामिल-

पटना-बिहार के औरंगाबाद को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2020 मे शामिल किया गया.यह उपलब्धी औरंगाबाद ही नही पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है,और गौरव के इस क्षण को आत्मसात करने में औरंगाबाद का हर नागरिक जुटा हुआ है,सभी जिले वासियों के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र है,ऐसा इसलिए भी कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिलाधिकारी के नेतृत्व में 18 मार्च 2019 को जिले के 9 प्रमुख स्थलों से 55109 महिला मतदाताओं ने सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट की अपील की थी.काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तस्वीरें चुनाव आयोग को भेजी गई थी.जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 ने LARGEST ELGIBLE WOMEN VOTERS PLEDGE के लिए चयन कर लिया ,जिले के नाम को इस रिकॉर्ड में शामिल होने की सूचना पब्लिकेशन द्वारा भेजी गई और इसे जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया.इस उपलब्धि को लेकर जिलाधिकारी को लोगो से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है.


न्युज बिहार 24×7 परिवार की ओर से भी औरंगाबाद की जनता एवं जिलाधिकारी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकमनायें…

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →