अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पाँच बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। दोनों सदनों में कल भी चर्चा हुई थी। जिसमें गृहराज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया था। इसके साथ ही कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी अपनी विवादित टिप्पणी के लिये बाद में माफी भी माँगी थी । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन 2019 बिल भी पेश किया था।