पटना सिटी-आज सड़क दुघर्टना में गौरीचक थाना के पास एक महिला कि मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला मालसलामी पिरदमड़ीया कि रहने वाली थी.जो आईटीआई का परिक्षा देने जहानाबाद जा रही थी.जाने के क्रम में रास्ते में गौरीचक थाने के पास जेसिबी के द्वारा धक्का मारने से उक्त महिला कि मौत हो गई.मृतक का नाम बिंदु देवी बताया जाता है.हादसे के बाद जेसीबी भाग गया था.पुलीस ने अंत्यपरिक्षन के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
देखें वीडियो….https://youtu.be/wSQ9Hmgdg20
रिपोर्ट-अरुण कुमार