बेगुसराय- बेगूसराय जिले मे एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है.इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है,लेकिन अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.मिली जानकारी के मुताबिक,नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार वार्ड नंबर 13 के बनद्वार निवासी सागर महतो के पुत्र इंदल महतो कि मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इंदल महतों की ताड़ी पीने के बाद मौत हुई है.परिजनों ने बताया कि इंदल महतो शाम छह बजे घर से निकला था और फिर वापस नहीं आया. बाद में एक राहगीर ने सूचना दी कि इंदल महतो गांव के किनारे ताड़ीखाने में बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है. फिर आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. बाद में परिजनों ने ताड़ी दुकानदार पर नशीली दवा मिलाकर ताड़ी बेचने का आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिर किसी तरह मौके पर पहुंचकर सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने स्थिति पर काबु किया तथा लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बहरहाल अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इंदल महतो की मौत कैसे हुई.