बेगूसराय-बेगूसराय के बालिका गृह से बड़ी खबर आ रही है.खबर के मुताबिक बेगूसराय के एक बालिका गृह में संदिग्ध अवस्था में एक बालिका की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक मृत बच्ची को बताया बालिका गृह में आए कुछ ही महिने हुए थे. संदिग्ध परिस्थिती मे हुई बच्ची की मौत कई सवाल खड़े करती हैं.फिलहाल रतनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के रतनपुर निराला नगर में चल रहे इस बालिका गृह में आज संदिग्ध अवस्था में बच्ची की मौत हो गई.बताया जाता है कि बच्ची 13 जून को बालिका गृह मे आई थी.