मथुरा — भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 17वीं लोकसभा चुनाव 2019 के लिये मथुरा संसदीय सीट से मथुरा भाजपा सांसद फिल्म अभिनेत्री ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को पुन: प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुये एक ओर जहाँ ट्वीट पर कहा है कि वह पिछली बार से इस बार और ज्यादा कड़ी मेहनत करेगी और अपने संसदीय क्षेत्र का विकास भी करायेगी वहीं दूसरी ओर देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये अपने काम के लिये जनता के खुश रहने की बात भी कही है । संक्षिप्त मुलाकात में ड्रीमगर्ल ने कहा कि मैं अन्य नेताओं की तरह कमाने के उद्देश्य से राजनीति नहीं करती हूँ बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिये मेरा हर पल प्रयासरत रहता है । मुंबई में रहकर मथुरा क्षेत्र की विकास के प्रश्न पर ड्रीमगर्ल ने कहा कि मथुरा से सांसद बनने के बाद संसद के अलावा मेरा अधिकांश समय बांके बिहारी के चरणों में मथुरा वृंदावन में ही व्यतीत होता है । मुझे उम्मीद है कि पिछली बार की भांति इस बार भी यहां के मतदाता अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनायेंगे और पुनः मुझे सेवा का अवसर देंगे ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी