अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — क्रिकेट विश्व कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को कल करारी मात तो दी । लेकिन इस जीत के साथ ही भारत के लिये एक बुरी खबर भी आयी। भारत के ओपनर बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग के कारण दो तीन मैच के लिये बाहर हो गये हैं। इससे पहले भी वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर चले गये थे लेकिन अब पता चला है कि उनका ये खिंचाव गहरा है और वह अगले दो तीन मैच में नहीं दिखेंगे।
मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया कि भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है । वे फिसल गये जिसकी वजह से खिंचाव आया है। ऐसा लगता है कि वह अगले दो या तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो ले सकेंगे । लेकिन हमें उम्मीद है कि वह लीग मैच के दौरान ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं।