हाजीपुर-शहर मे आज-कल अवैध रूप से गेसींग का कारोबार काफी फल-फुल रहा है.ऐसा नही है कि हाजीपुर शहर के लिए यह धंधा कोई नई बात है.सालो से यह धंधा हो रहा है बीच मे कभी-कभी पब्लीक प्रेशर और कुछ ईमानदार आला अधिकारीयों के दबाव मे छापे पड़ते है,बंद होने का दिखावा किया जाता है और फिर वही ढाक के तीन पात.सवाल यह है कि आखिर वो कौन लोग है जिनके शह पर शहर मे यह धंधा फल रहा है.यह कोई प्रशासनीक लापरवाही नही है बल्कि यह उनकी मिलीभगत है.हाजीपुर शहर मे नगर थाना क्षेत्र से रामाशीष चौक सदर थाना क्षेत्र तक यह अवैध कारोबार फैला है.सुत्रो से मिली जानकारी यह बताती है कि गेसींग के धंधे से जुड़े लोगो का शहर मे अवैध शराब के व्यवसाय पर भी खासा दबदबा है.सुत्र बताते है कि इस अवैध गेसींग कारोबार के कारण कई घर आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है और लोगो मे खासा आक्रोश है.अब बस जनता के उस आक्रोश का उबलकर सड़क पर आना बाकी है.
टीम रिपोर्ट-