पटना-भाजपा से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को पटना साहिब सीट से नामांकन दाखिल किया। बिहार की इस प्रतिष्ठित सीट पर सिन्हा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले कुछ वक्त से बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर अपना रखा था। जिसकी वजह से उन्हें पटना साहिब से बीजेपी ने टिकट न देकर रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
अब वो पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा जहां कांग्रेस के साथ हैं वहीं उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई है। एसपी ने उन्हें लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।
रिपोर्ट-अरूण कुमार