अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुँगेली — सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तड़के सुबह धारदार चाकू से गला काटकर हत्या करने की हृदयविदारक घटना सामने आयी है। घटनास्थल से एक अज्ञात मोबाईल भी बरामद किया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ाव चौक , सारथीपारा जेसीसी स्कूल के पास एक वृद्ध दम्पत्ति धींगड़मल छांजेड़ रहते थे जो कि तड़के सुबह घर का कचरा फेकने के लिये बाहर निकले थे तभी घात लगाकर बैठे दो आरोपी वृद्ध के पीछे पीछे उसके मकान में घुसे और वृद्ध की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी| जिसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले जिन्हें भागते वक्त मृतक की पत्नी ने देखा। घटनास्थल पर एक अज्ञात मोबाईल भी मिला है । मृतक के पत्नी ने बताया कि वह मोबाईल आरोपियों का हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले पर रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन कर रही है और मामले का जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।