अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल और विश्वकप के इतिहास में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में आमने-सामने होंगी ।
मैदान पर है बारिश का है साया
मौसम विभाग के अनुसार आज मैनचेस्टर में बारिश होने की काफी संभावना है । अगर आज बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच मैच नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे यानी कल 10 जुलाई बुधवार को खेला जायेगा। और अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश में मैच नहीं होता है तो लीग मैच के पाइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जायेगी । गौरतलब है कि मैनचेस्टर में आज 09 जुलाई और 10 जुलाई दोनों दिन बारिश की आशंका है।
इसी तरह आईसीसी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जुलाई को होना है . 11 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा बना हुआ है इसके लिये भी रिजर्व डे 12 जुलाई है और तब भी मैच में बारिश बाधा डालती है तो लीग मैच पर मिली पाइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुँच जायेगी। इस तरह बारिश से सीधा सीधा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम का नुकसान होगा।