अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों व कार्यालयों के लिये घोषित अवकाश में आंशिक संशोधन किया गया है। इस साल से राज्य में पहली बार छठ पूजा की छुट्टी रहेगी। अब तक छठ पूजा में छुट्टी नहीं होती थी, इस साल से पहली ये छुट्टी सामान्य अवकाश के तौर स्कूलों व कार्यालयों में दी जायेगी। वहीं 9 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश के तौर पर विश्व आदिवासी दिवक की छुट्टियों को सामान्य अवकाश के तौर पर प्रदान किया जायेगा। इस बारे में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी 9 अगस्त को और छठ पूजा की छुट्टी 2 नवंबर को प्रदेश में रहेगी। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को शुक्रवार है, जबकि छठ पूजा 2 नवंबर को शनिवार को अवकाश रहेगा। जीएडी के उप सचिव आरपी राठिया के आदेश से जारी इस अधिसूचना की प्रतिलिपि समस्त विभाग और एचओडी को भेज दिया गया है।