अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — क्रिकेट विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरु हुआ।भारत ने इस मैच के लिये एक बदलाव किया है जिसके अनुसार कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेल रहे हैं।
कुछ दिनों से एक ओर जहां देशभर में बारिश के कारण अनेकों जगहों से जन धन की नुकसान होने की लगातार खबरें आ रही है वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने क्रिकेट विश्वकप पर भी अपना शिकंजा जमाना नहीं छोड़ा । बारिश की मार मौजूदा विश्व कप पर जारी है जिस कारण कल हुये भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला प्रभावित हुआ जिसके चलते कल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान शुरू हुई बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।लगातार बारिश और मैदान गीले होने की वजह से इस सेमीफाइनल मैच का आधा मुकाबला रिजर्व डे के मुताबिक आज वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। कल जब बारिश शुरू हुई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। उस वक्त रॉस टेलर 67 रन और टॉम लैथम तीन रन बनाकर खेल रहे थे। अब विश्वकप का बाकी सेमीफाइनल मैच आज होगा।
भारतीय टीम —
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह ।
न्यूजीलैंड टीम
मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।