
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — क्रिकेट विश्वकप 2019 का 38 वाँ मुकाबला आज बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान में विराट कोहली की कप्तानी में भारत और इयान मार्गन की कप्तानी में इंग्लैंड के बीच होगा। आज के मैच में टीम इंडिया अपनी पारंपरिक नीले रंग की जर्सी की जगह भगवा रंग की वैकल्पिक जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी। अभी एक ओर जहाँ भारत सेमीफाइनल से सिर्फ एक जीत दूर है वहीं इंग्लैंड की टीम 07 मैंचों में 03 हार के बाद संघर्ष कर रही है । इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल मे पहुँचना है तो अपने हर मैच जीतने होंगे। वहीं दिलचस्प बात यह है कि आज पाकिस्तान भी टीम इंडिया की जीत के लिये दुआ कर रहा है ।