
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — वर्ल्ड कप-2019 के दौरान आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है । वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली ने एक साथ दो दिग्गजों को पीछे कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 20,000 इंटरनेशल रन (टेस्ट+ वनडे + टी-20 इंटरनेशनल) पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। विराट कोहली इस मुकाम पर पहुँचने वाले बारहवें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय हैं। विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया। इससे पहले सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था। दोनों ने संयुक्त रूप से 453 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।