
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — भाजपा सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष बनाए जा सकते है । ओम बिड़ला ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । वे राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद चुने गये हैं। बिड़ला को दस दलों ने समर्थन दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- हमने कांग्रेस से बात की है। वे इसका विरोध नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम प्रस्तावित किया था। बीजू जनता दल (बीजद), शिवसेना, नेशनल पीपुल्स पार्टी, मिजो नेशनल फ्रंट, अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), वाईएसआर कांग्रेस, जदयू, अन्नाद्रमुक और अपना दल ने बिड़ला का समर्थन किया है। ओम की पत्नी अमिता बिड़ला ने आज कहा कि यह हमारे लिये बेहद गर्व और खुशी का पल है। उन्हें चुने जाने के लिये हम कैबिनेट के बहुत आभारी हैं। ओम बिड़ला आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे।