हाजीपुर — केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर के अभिभावक एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने केंद्रीय विद्यालय मे जलजमाव के साथ-साथ विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में अभी तक विद्यालयों को भूमि उपलब्ध नहीं होने एवं विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी होने पर लोगों ने चिंता व्यक्त किया।अभिभावक सह संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव व प्रवक्ता पंकज कुशवाहा ने कहा कि-एक आदर्श केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की संख्या 2400 से अधिक होती है जिसमें 75% छात्र – छात्रा जिले के एवं 25% छात्र- छात्रा केंद्रीय सेवा में सेवारत अभिभावकों के होते हैं जिसमें 12% छात्र बीपीएल परिवार से आते हैं जिन्हें विद्यालय में किसी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं होता है। दुर्भाग्य है इस जिले के केंद्रीय विद्यालय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं ही पढ़ते है। विद्यालय के पास अपनी भूमि होती तो निश्चित रूप से जिला के 2000 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा लाभ मिलता ।संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि-अभिभावक, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी पूरी ताकत से केंद्रीय विद्यालय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। निश्चित रूप से जब विद्यालय को अपनी भूमि उपलब्ध हो जाएगी तो जिले को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा जिससे यहां हजारों बच्चे को लाभ होगा। प्रधान सचिव अमोद कुमार निराला ने स्पष्ट कहा कि-केंद्रीय विद्यालय में व्यवस्थाओं की काफी कमी है। बरसात के दिनों में परिसर में जलजमाव होना , बरसात में पानी की बूंदे वर्ग में टपकना ,आसपास में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाना, चारों तरफ गंदगी का अंबार इस दुर्दशा को दिखलाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा -जिस केंद्रीय विद्यालय के अध्यक्ष स्वयं जिलाधिकारी होते हैं उसकी यह दुर्दशा होना निसंदेह दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पांच सदस्यों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। वहीं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस दिशा में आवश्यक सहयोग करने की अपील करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लोटन सिंह चंद्रवंशी एवं संचालन अमोद कुमार निराला ने किया। इस बैठक में उप सचिव अखिलेश कुमार, पूर्व सरपंच लखींद्र दास, श्रीकांत पासवान, जय नाथ चौहान, सुबोध कुमार, अनिल राज, राकेश कुमार, गौतम कुमार ठाकुर, राजकुमार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।