अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
साउथम्पटन( इंग्लैंड) — टीम इंडिया ने विश्व कप क्रिकेट में जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने विश्व कप के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में पहले तो युजवेंद्र चहल चमके जिन्होंने मैच में चार विकेट लिए. उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिला दी ।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। प्रोटियाज ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट विकेट खोकर 227 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।