अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगदलपुर — चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन जमा करने की अंतिम दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने भी अपना नामांकन आज ही दाखिल किया। नामांकन दाखिल कराने पूर्व सिरसार चौक में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया| सभा में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, प्रभारी नारायण चंदेल मौजूद रहे।