पटना-आज कल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है.जिसका सबसे बड़ा कारण है अश्लील और द्विअर्थी गीत और संवाद जो भोजपुरी को बदनाम कर चुकी है,अब तो हाल ऐसा है कि भोजपुरी फिल्म को कोई दर्शक फैमली के साथ देखना,सुनना पसंद नहीं कर रहा है,पर कुमार नीरज फिल्म्स और बाइस्कोप पिक्चर पूरी तरह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी पुरानी पहचान और प्रतीष्ठा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए इनका पूरा प्रयास है कि भोजपुरी को फिर से पारिवारिक बनाया जाए ,इसी क्रम और भोजपुरी के प्रती इस नेक सोच को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर कुमार नीरज फिल्म्स व बाइस्कोप पिक्चर के बैनर तले फिल्म बलवान बनाया गया है,जो पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है और बहुत जल्द सिनेमा घरों में लगने वाली है।
इसी बीच हमारे संवाददाता से जब बलवान फ़िल्म के निर्देशक विनय सांडिल्य से फ़िल्म के बारे में बात हुई तो उन्होंने ये बताया,की आजकल अमुनन भोजपुरी फिल्मों की कहानी एक जैसी होती है मसलन रिक्शे वाला हीरो होता है जो किसी गाँव के ठाकुर की बेटी से प्यार करने लगता है,तो कभी ठाकुर हीरो की बहन के साथ कुछ गलत कर देता है,फिर हीरो बदला लेता है,फिर कॉमेडी के नाम पे अश्लील संवाद भर दिए जाते है,इसी तरह कि घिसी पिटी कहानीयां देखने को मिलती है,पर हमारी आने वाली फिल्म बलवान की कहानी इन आम कहानीयों से अलग है जो इस फ़िल्म को फैमली फ़िल्म बनाती है,इसमें बिराज भट्ट का शानदार एक्शन भी है तो बहन की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने का भावनात्मक जज्बा भी है,वही राजवीर सिंह ओर प्रीति सिंह का लव ओर इमोसन है तो प्रकाश जैश और कुमार नीरज की फूल मस्ती कॉमेडी भी है,जो फ़िल्म को देखने के लिए दर्शको को मजबुर कर देगी. बलवान फ़िल्म में कोई भी दिवर्थी गीत या कोई डबल मीनिंग संबाद नहीं रखे गए है जो इस फ़िल्म को अलग बनाती है.
जिसे आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में परिवार के साथ देख सकते हैं।
आपको बताते चलें कि कुमार नीरज फिल्म्स व बाइस्कोप पिक्चर के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म बलवान का पोस्ट प्रोडक्सन कंपलीट हो गया है ।जिसके निर्माता विष्णु बंसल व कुमार नीरज,सह निर्माता मुन्नी सिंह,खुसबू सिंह और निर्देशक विनय सांडिल्य है.फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में बिराज भट्ट ,राजवीर सिंह,प्रीति सिंह,प्रकाश जैश, विपिन सिंह ,नीलू शंकर,व कुमार नीरज और विलेन की मुख्य भूमिका में अनूप अरोरा है।बलवान का संगीत छोटे बाबा ने दिया है।फ़िल्म के कथाकार साजिद व समशेर है।फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक है, जो की जल्दी ही सिनेमा घरों में लगने वाली है।
फिल्मी गपशप से मनीष तिवारी कि रिपोर्ट-