नईदिल्ली-बिहार के समस्तीपुर संसदीय सीट से लोजपा सासंद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया.वे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई थे.उनका निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ है.
गौरतलब है की रामचंद्र पासवान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.आज उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. हृदयाघात की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती रामचंद्र पासवान का आज दोपहर निधन हुआ.रामचंद्र पासवान के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,पूर्व सांसद सूरजभान सिंह,पूर्व सांसद वीणा देवी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है.
Report By Manish Tiwari