
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक मिथिलेश साहू की तबीयत खराब और हालत नाजुक है।छत्तीसगढ़ सुपर स्टार अनुज शर्मा अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी पोस्ट कर इसकी जानकारी दी हैं। गौरतलब है कि मिथिलेश साहू मया देदे मया लेले, परदेसी के मया, तोर मया के मारे, कारी जैसी बहुत सारी फिल्मों में पार्श्व गायन किया है । आजा ना गोरी अब झन तरसा, फूल झरे हांसी, जैसे कालजई गीतों को उन्होंने अपनी आवाज़ दी है । छत्तीसगढ़ के लोक गायन में मिथिलेश साहू का बड़ा अमूल्य योगदान है।
