अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरु हो चुके है। महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान चल रहा है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी वोटिंग है जहां 3 चरणों में मतदान कराया जा रहा है। तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने के आसार हैं। छिंदवाड़ा सीट से 9 बार लोकसभा सांसद रह चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा उप-चुनाव जबकि उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।