
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चेन्नई — बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को टीएनसीए की 87वीं वार्षिक आमसभा में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) का निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया है। रूपा गुरुनाथ बीसीसीआई के किसी भी राज्य संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं। गौरतलब है कि रूपा गुरुनाथ टीएनसीए के अध्यक्ष पद के लिये बुधवार को ही नामांकन करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरी थी।और भारत में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई महिला किसी राज्य क्रिकेट संघ की अध्यक्ष चुनी गई हैं।
कौन है रूपा गुरुनाथ ?
रूपा गुरुनाथन बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन की बेटी और गुरुनाथ मयप्पन की पत्नी हैं। गुरुनाथ मयप्पन को साल 2013 में हुये आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल पाया गया था जिसके कारण गुरुनाथ मयप्पन पर लाईफटाइम का बैन लगा दिया गया है।