अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना — कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में आज पटना की अदालत में पेश होंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा था- सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं ?? उनके इस टिप्पणी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दायर किया था । इस मामले को सीजेएम शशिकांत रॉय ने एसीजेएम कुमार गुंजन के पास भेज दिया था.