राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कि मुजफरपुर जिला कार्यकारिणी कि बैठक संपन्न-मुजफ्फरपुर-

मुजफ्फरपुर-राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुजफ्फरपुर जिला कार्यकारिणी कि बैठक आज जिला कार्यालय महाराना प्रताप नगर,भीखनपुरा मे हुई.करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष अश्वनी सिंह राजपूत कि अध्यक्षता में हुई इस बैठक में करणी सेना के कार्यकर्ता और विभिन्न प्रखण्डों से पहुंचे पदाधिकारियो ने अपने कार्यो की सूची ज़िला कोर कमिटी के समक्ष रखी।


साहेबगंज,पारु,कुढ़नी,काँटी, बोचहा आदी प्रखंडो से भी करणी सेना के लोगो ने बैठक मे भाग लिया.जिन्हें नये तरीके से कार्यो और योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करने का निर्देश ज़िला अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।


गौरतलब है कि करणी सेना कि पहल से हि आज पूरे स्वर्ण समाज के लिये सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण को जल्द ही लागू करने की मुहिम शुरु कर दी है।उपस्थित लोगो ने अपने वक्तवय रखे और सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,सदस्य युवा संगठन और जिला अध्यक्ष के कार्यो की सराहना की।
बैठक में मुख्य रूप से राणा इंद्र सिंह,शशि सिंह,निहाल सिंह,नवनीत सिंह,शिवम सिंह,अभिमन्यु सिंह,मुकेश सिंह,रौनक सिंह,कुंदन सिंह,कृष्णा सिंह,बिट्टू सिंह एवं सैकड़ो करणी सैनिक मौजुद थे।

रिपोर्ट-मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →