
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — देश की राजधानी दिल्ली में टीवी चैनल की एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है । पिछली रात पूर्व दिल्ली के अशोक नगर के वसुंधरा एन्क्लेव ईलाके में एक महिला पत्रकार मिताली चंदोला पर नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार रोकने के चक्कर में अंधाधुंध फायरिंग कर दीक्षजिसमें वह घायल हो गयी , फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं ।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी मिताली पिछली रात 12.30 बजे अपनी कार हुंडई 20 से जा रही थीं तभी धर्मशीला नारायना सुपरस्पेशिलिटी हास्पिटल के पास दूसरे कार में सवार बदमाश पीछे से आये और दो गोली दाग दीं जिसमें एक गोली उनके हाथ में लग गयी। उसे सर्जरी के लिये सिम्स में भर्ती किया गया है ।